डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस इंसानियत का एक मंदिर है।

 

➡️ हमारे यहां हर धर्म के लोगों का मान सम्मान किया जाता हैं। इंसानी ज़रूरत के अनुसार फाउंडेशन ऊनके लिए सहूलियत प्रदान करती हैं।

➡️ धरती पर सभी मानव एक है यदि किसी कंकाल का डीएनए टेस्ट किया जाए तो केवल एक ही चीज़ पता चल सकती है यह कंकाल महिला का था या पुरुष का ?

➡️ लेकिन दुनिया का कोई भी विज्ञान या धर्म यह साबित नही कर सकता यह हिन्दू था या मुस्लिम सिख था या ईसाई ?

➡️ विज्ञान भी सिर्फ इतना ही पता लगा सकता है कि मानव शरीर के कंकाल में महिला थी पुरुष ?

➡️ धरती पर धर्म आपने ओर मैनें बनाया हैं आपसी तालमेल बन सकते है यदि इंसानियत के नाम पर कार्य किये जायें तो।

➡️ डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस की खुद की सिक्युरिटी एजेंसी एवं डिटेक्टिव एजेंसी हैं।

➡️ साथ ही हम एयरएम्बुलेंस संचालित करने का प्रावधान रखते है जिसकी सरकार द्वारा अनुमति के अनुसार निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।

➡️ सऊदी अरब दुबई तथा यूनाइटेड नेशंस से मिलने वाले अनुदान पर जल्द ट्रामा सेंटर जैसे हाई टेक हॉस्पिटल खोलने जा रहे है।

➡️ जिसमे ट्रांसप्लांट से लेकर गम्भीर इंजरी तक मुफ़्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

➡️ प्रतिभागियों के लिए उनकी शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जा रहा हैं।

➡️ डीके फाउंडेशन वादा करती है यदि आपका सयोंग मिला तो सड़क पर कोई भुख से नही मरेगा कोई नग्गे तन नही घूमेगा कोई बिना ईलाज के नही मरेगा। 

निवेदक
समस्त डीके फाउंडेशन ऑफ़ फ़्रीडम एंड जस्टिस परिवार