REGISTRATION 

सोशल, आरटीआई, तथा ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बने

भारत में एक्टिविस्ट रजिस्टर्ड करने का अधिकार सिर्फ डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस को हैं।

भारत में अभी तक कोई आरटीआई एक्टिविस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, तथा ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट कही रजिस्टर्ड नहीं हुआ करते थे न ऐसे एक्टिविस्ट रजिस्टर्ड करने का भारत देश में कोई प्रावधान था लेकिन डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस भारत सरकार की अनुमित से आपको रजिस्टर्ड करने का प्रावधान लाया है।

रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 501 रुपये है।

रजिस्टर्ड होने के 12 घंटे बाद आप अपना पहचान पत्र व प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल अधिनियम उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आपके कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी अधिकार होंगे।

डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस, से जुड़ने वाले को पॉवर, प्रोटेक्शन, ओर प्रमोशन भरपूर मिलता है। 

यह भारत सरकार से रजिस्टर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑर्गनाइजेशन हैं जो ह्यूमन राइट्स ओर सामाजिक मुद्दों पर बड़ा अच्छा काम कर रहीं है।

इस ऑर्गनाइजेशन से जुड़ कर रजिस्टर्ड एक्टिविस्ट बन खुल कर आवाज़ उठा सकते हैं।

हमारी वेबसाइट www.dkffj.org पर जाकर आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन करे और रजिस्टर्ड एक्टिविस्ट बनें।

डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस के मुख्य उद्देश्य 

मानव कल्याण के लिए समाज में जागृति लाने के प्रयास करना।

समाज को मानवाधिकारों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना एवं संविधान में वर्णित मानवाधिकारों का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करना।

उत्पीड़न के निराकरण हेतु शासन / प्रशासन / राष्ट्रीय / राज्य तथा मानवाधिकार आयोग द्वारा आमजनमानस को समुचित न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना।

देश में हो रहे भ्रष्टाचार, अत्याचार, मानव तस्करी जैसे कोई भी अपराध को रोकना। 

पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना तथा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना।

समय-समय पर विचार गोष्ठियों एवं सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराना।

Registration process 

https://dkffj.org/joining लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें 

आप डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट डोनेशन भी कर सकते हैं।

Bank details –

RBL Bank

DK FOUNDATION OF FREEDOM AND JUSTICE

A/C No 409002090239

IFSC CODE- RATN0000397

UPI ID dkfoundationof@rbl

PAYTM - / Phone Pe - / Google Pay Number– 9871219033

Donation करने के बाद पेमेंट का स्क्रीनशॉट या सिलिप की फोटो इस नंबर 9871219033 पर WhatsApp कर दें।

Thank You!