www.dkffj.org/ghaziabad-helth-programm

जिला पंचायत मार्केट मुरादनगर गाजियाबाद में डी के फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस मेरठ मंडल की तरफ से एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 90 लोगो की रक्त में शुगर और बीपी की निशुल्क जांच की गई । सुबह 10 बजे से कैंप की शुरुआत हुई जिसमे पहले मरीजों की शुगर , वजन और उनके बीपी की जांच की गई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श किया गया । वरिष्ठ दंत चिकत्सक डॉक्टर फहीम और डॉक्टर तबस्सुम जमाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि सैनी , उनके सहयोगी राजेश रंजन , नीलम आदि ने मरीज देखे और उन्हें उचित सलाह दी। डी के फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एंड जस्टिस के मेरठ मंडल अध्यक्ष कुंवर शहज़ाद चौधरी ने बताया कि आज मधुमेह बीमारी आम हो गई है हर घर में एक न एक मरीज इस बीमारी से पीड़ित है अगर समय रहते हुए इसकी जानकारी प्राप्त हो जाए तो ईलाज संभव है अक्सर मरीजों को बहुत देर से पता चलता है और वो धीरे धीरे गंभीर बीमारी बीमारी में ग्रस्त हो जाता है। सही समय पर पता चलने से इलाज और दिनचर्या की एक्टिविटीज से इसकी रोकथाम संभव है । आज काफी लोगो का शुगर बढ़ा हुए था जिन्होंने अपनी जीवन में पहली बार ही जांच कराई। हमारा कार्य स्वास्थ के प्रीति लोगो को जागरूक करना है इसलिए हम समय समय पर हेल्थ चेक अप कम लगाते रहते हैं। आज इस मौके पर शहज़ाद चौधरी, नितिन शर्मा, त्रिवेंद्र गुप्ता, दमयंती सिंह, नितिन गोयल, ललित गोयल, उषा चौधरी, विनोद मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, मनोज तुषार कपड़े वाले, डॉक्टर राजपाल, राकेश बंधु पत्रकार, बुध प्रकाश गोयल, अक्षय सिंघल ,गोपाल बुरा वाले, सुरेंद्र कुमार, सुनील नागपाल  सतीश गोयल,छोटे चौधरी, यासीन अंसारी आदि उपस्थित रहे